रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। हुमैन सोशल फाउंडेशन, एचएसएफ आल इंडिया ब्लड हैल्पलानइन, श्री नमोकार महांमंत्र मंडल समिति एवं श्री ज्ञानोदय क्लब के सहयोग से जैन औषधालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रेस कांउलिस आफ इंडिया के सदस्य अंकुर दुआ व भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने संयुक्त रूप से किया।
सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। गत वर्ष रक्तदान करने वालो की संख्या 52 थी। अंकुर दुआ ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान तीन लोगों का जीवन बचा सकता है, इसलिए रक्तदान करे और इसे प्रोत्साहन दे।
इस अवसर पर निशांक जैन, सुनील जैन, जिनेन्द्र जैन, अमित जैन, मनीष जैन, मुकेश जैन, आशीष जैन, पुनीत जैन, सारिका जैन, सचिन, पंकज जैन, राहुल जैन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य विभाग की टीम सवेरे से ही जैन औषधालय में मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post