एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बालिकाओं ने मारी बाज़ी,  निदा कुरैशी और निकिता त्यागी ने संयुक्त रूप टॉपर
 शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने एमकाम तृतीय सेमेस्टर में शत-प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता के झंडे गाडे। इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुये प्रथम तीनों स्थानों को अपने नाम किया। तृतीय सेमेस्टर के नवीन एवं पुरातन पाठयक्रम की मेरिट सूची तैयार की गई, जिसमें नवीन पाठयक्रम में निदा कुरैशी और निकिता त्यागी ने संयुक्त रूप से 74.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।  निलांशी शर्मा 72 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे  तथा मोन्टी 71.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। पुरातन पाठयक्रम में आरजू चौधरी ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम व फरिया नाज 79.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की सफलता पर वह गौरवान्वित है। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि अध्यापकों द्वारा वर्ष भर पढाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये विभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कियो जाते है। इसमें औद्योगिक यात्रा, गेस्ट लक्चर, पर्सनेलिटी डेवेलपमेंट प्रोग्राम एवं फेयरवेल पार्टी प्रमुख है। डीन मैनेजमेंट पंकज शर्मा ने कहा कि श्रीराम कॉलेज का प्रबन्धन विद्यार्थियों को हमेशा ऐसा वातावरण पढाई के लिये उपलब्ध कराता है, जहां उन्हें कुशल शिक्षक, वाई-फाई कैम्पस तथा हरा-भरा वातावरण मिलता रहे।
मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ता डा0 एमएसखान, पूजा रघूवंशी, मुकेश कुमार, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग एवं नैना बंसल उपस्थित रहे।
Comments