राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशानुसार 11 सितंबर दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित केन्द्रीय हाल में अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवम् समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव के द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारी एवम् समस्त थाना प्रभारियों से कहा कि वह 11 सितंबर दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जारी प्रोसेस की तामील प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में वादों को निस्तारित कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।
Comments