शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ एनसीसी इकाई ने मनाया शिक्षक दिवस
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी इकाई की ओर से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने फ़ीता काट कर किया । कैडेट्स ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैडेट ख़ुशी शर्मा ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अंजू सिंह के साथ एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने केक काटकर उल्लास प्रकट किया तथा कैडेट्स को धन्यवाद दिया।
प्राचार्य ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैडेट्स राष्ट्र की अमूल्य मानव निधि हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए व परिवार, संस्था, समाज और राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी इकाई सीनियर अंडर ऑफ़िसर जानवी अग्रवाल और सार्जेंट सुबधी, शालू, सपना, ख़ुशी सिंह सहित सभी कैडेट्स ने मिलकर किया। सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।