शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की MSc भौतिक विज्ञान की छात्राओं ने SEM, स्पाटरिंग, सिंगल क्रिस्टल ग्रोथ आदि तकनीकी जानी

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की भौतिक विज्ञान की M.Sc. की छात्राओं ने एमओयू के अंतर्गत कि चौ. चरण सिंह विश्विद्यालय परिसर के भौतिक विज्ञान विभाग में भृमण किया, जिसमें छात्राओ को SEM, स्पाटरिंग, सिंगल क्रिस्टल ग्रोथ आदि तकनीकी के बारे में अवगत कराया गया।
भौतिक विज्ञान के विभाध्यक्ष प्रो. बीरपाल एवं डॉ. योगेंद्र गौतम ने छात्राओं को शोध एवं तकनीकी के बारे में जानकारी दी व छात्रओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बताया कि हम अपने शोध कैसे इस दुनिया को और सुन्दर और सुविधाजनक बनाने में अपना योगदान कर सकते है। SEM .स्पटरिंग तकनीक को देख कर सभी छात्राएं उत्साहित थी जिन्हें केवल वो किताबो में देखती थी। महाविद्यालय की तरफ से राजीव कुमार , डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. डेज़ी वर्मा उपस्थित रहे। भौतिकी विभाग की तरफ से हितेश शर्मा, वीरेंद्र व मनिका चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post