शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। डा0 ऐपीजेअक विश्वविद्यालय लखनऊ द्धारा बीफार्मा प्रथम वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम मे श्रीराम कालेज ऑफ फार्मेसी के 14 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। खुशी कपूर ने लगभग 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया।
फार्मेसी कालेज के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि गत वर्ष के छात्र-छात्राओ की भॉति, इस वर्ष के बीफार्मा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने घोषित परीक्षा परिणाम मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की व मैरिट मे अपना स्थान बनाया जिसमें खुशी कपूर ने 89.03 अंक पाकर प्रथम स्थान, अभिषेक ने 86.23 प्रतिशत अंक पाकर द्धितीय स्थान, दिव्या ने 85.10 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान, श्रियांशी ने 84.94 प्रतिशत अंक पाकर चतुर्थ स्थान व सृष्टि ने 82.03 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया।
संस्था के निदेशक ने बताया कि क्षेत्र में श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के बीफार्मा प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्होने छात्र-छात्राओं व शिक्षको की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लासेस के साथ साथ ऑफलाइन क्लासेस का भी संचालन किया गया था, जिससे परीक्षा परिणाम गत वर्षो की तुलना मे और भी बेहतर रहा चूकिं ऑनलाइन मे तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया गया तथा ऑफलाइन क्लासेस मे शिक्षा की बारीकियों को देखा गया।
संस्था के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनो की साझा मेहनत से ही छात्र परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर मैरिट मे स्थान सुनिश्चित कर पाते है/ उन्होने आगे कहा कि कोरोना समय काल में पढाई के साथ संस्था द्धारा अन्य गतिविधियॉ भी करायी गयी जिसमे सेमिनार, पोस्टर प्रिजेन्टेशन, गैस्ट लैक्चर एवं अन्य प्रतियोगिता आदि का समय समय पर आयोजन किया गया, जिससे कि छात्र-छात्राओं को सर्वागीण ज्ञान की प्राप्ति हो सके।
संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं सोनू, टिंकू कुमार, श्वेता पुडिर, आरती चोपडा, रोहित, शफकत जैदी, साबिया, जुबैर, रवि कुमार, पीयूष, विकास कुमार, कमलजीत, सलमान, आर्यवृत, शशि भूषण, रोहिणी गुप्ता, मनोज, अकांक्षा, मणिकांत, नेत्रपाल, अजय कुमार, सुशील कुमार में हर्ष का माहौल है।
श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 5 विद्यार्थियो ने बनाया मेरिट मे स्थान
byHavlesh Kumar Patel
-
0