राजीव डोगरा को मिली डॉक्टरेट उपाधि

शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा। अल-हाफिज़ अकादमी फ़ॉर कल्चर पीस, लिटरेचर एंड दा आर्ट्स (एजिप्ट) के प्रेसिडेंट फाउंडर ओनर चेयरमैन डॉ मोहमद अब्द अल हाफिज़ और सेफ ओडिशा मेक ग्रीन आवर वर्ल्ड संस्था (इंडिया) की प्रेसिडेंट फाउंडर ओनर चेयरमैन डॉ सस्मित बेउर ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को उनके द्वारा किए जा रहे समाज में मानवतापूर्वक कार्यों के लिए डॉक्टरेट की उपाधि देकर अलंकृत किया। डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर राजीव के मित्रों तथा उनके परिजनों ने खुशी प्रकट की।
बता दें कि राजीव को उनके सामाजिक कार्यों के लिए खासकर बच्चों के लिए किये जाने कार्य के लिए बेटियां फाउंडेशन और हिमाचल एकता मंच द्वारा इसी वर्ष बेटियां स्माइल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post