पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में डाक अदालत 24 सितंबर को

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में 24 सितंबर को अपराहन 02.30 बजे डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिन व्यक्तियों को डाक सेवा के विषय में अपने किसी मामले में कोई याचिका या प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है, वह 20 सितंबर तक इस कार्यालय मे पत्र या ईमेल- pmglucknow@gmail.com के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
 पोस्टमास्टर जनरल वीके दक्ष ने बताया कि इस  डाक अदालत मे ऐसे मामलों पर ही विचार किया जाऐगा, जिनको पहले प्रवर डाक अधीक्षक या डाक अधीक्षक स्तर पर होने वाली डाक अदालत में उठाया जा चुका हो और वहां से संतोषजनक समाधान नहीं हो सका हो। उन्होंने बताया कि प्रतिवेदन में डाक अधीक्षक स्तर पर हुई  डाक अदालत में की गई शिकायत का सन्दर्भ अवश्य दिया जाऐ। याचिका पर स्पष्ट रूप में “डाक अदालत में विचार हेतु” का उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिवेदक अपने प्रतिवेदन पर अपना पूरा नाम व पता अवश्य अंकित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post