शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कोरोना टीकाकरण व मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात एक किए हुए है। एक ओर जहां कोरोना टीकाकरण के लिए लक्ष्य पूर्ति के लिए विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है, वहीं मौसमी बीमारियों से बचने की भी अपील की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा कोविड टीकाकरण के लक्ष्य बढ़ाए हुए मिल रहे हैं, कोविड के कारण अन्य कार्य कदापि बाधित नही होने चाहिए। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के पुराने लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए नये लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। यदि किसी एमओआईसी द्वारा लक्ष्यों को पूर्ण करने में लापरवाही बरती गयी तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि समीक्षा में पाया गया है कि ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जिन्होंने कोविड की पहली डोज तो लगवायी है लेकिन उनकी दूसरी डोज लंबित हो गयी है और वह दूसरी डोज नही लगवा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को टीकाकरण को प्रेरित करने के लिए पहले से योजना बनाया जायें। इस कार्य में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा सकता है।
सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यह बरसात का मौसम है, इसमें मच्छर जनित बीमारी डेंगू- मलेरिया होने का खतरा रहता है। इसलिए घर और घर के आसपास साफ-सफाई जरूरी है। इस समय घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रों में पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि इन्ही पात्रों में मच्छर पनपने की आशंका अधिक होती है। सप्ताह में एक बार इन्हें अवश्य साफ करें। मच्छर से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बाजू के कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें।
सीएमओ ने दिए कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
byHavlesh Kumar Patel
-
0