मानदेय प्रशिक्षको के चयन-प्रशिक्षण शिविरों के संचालन के लिये ऑनलाइन आवेदन 13 सितम्बर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उपक्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जेमपोर्टल के माध्यम से अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको की सेवायें प्राप्त किये जाने हेतु सेवाप्रदाता का चयन किया गया है, जिनके द्वारा विज्ञप्ति का प्रकाशन करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि चौ0 चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम हेतु इच्छुक अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको के चयन-प्रशिक्षण शिविरों के संचालन के लिये योग्य अभ्यथि्यो को 04 सितम्बर से दिनांक 13 सितम्बर तक सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण एवं जेमपोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य है। उपक्रीडाधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये कार्यालय अवधि में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post