शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ़्फ़रनगर। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया उत्तर प्रदेश आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी हेतु नियत दिवसो के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जनपद स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग-स्प्रिट आदि के थोक व फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन बन्द रखे जायेगें। उक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापियो को किसी प्रकार के प्रतिफल या अभिकर मे छूट आदि देय नही होगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बन्द रहेंगे देशी-विदेशी शराब आदि के समस्त अनुज्ञापन
byHavlesh Kumar Patel
-
0