जनपद में मिशनशक्ति अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव मनाया
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ़्फ़रनगर। मिशनशक्ति अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही सभी 498 ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक भी आयोजित कराई गई।
इस अवसर पर मां-बेटी को उपहार वितरित किये गये और बालिकाओं के द्वारा केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। आज जन्मी बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कर बालिकाओं तथा पुरुषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपकर पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित कराई गई।
जनपद भर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भूण हत्या इत्यादि विषय पर चर्चा की गई एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलायी गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक नीरज गौतम एवं सह संयोजक अलंकार त्यागी, भैरव फाउंडेशन ने कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर हरि वृंदावन सिटी में कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर 51 पौधे लगवाए।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया।
Comments