अल्हागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास किराये पर चलने के खिलाफ सीएमओ को ज्ञापन दिया
शाहजहांपुर। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने अल्हागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा केंद्र के सरकारी आवास को किराये पर दिए जाने के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अल्हागंज नगर के अध्यक्ष विजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूप सिंह तोमर पिछले लगभग 20 बर्षो से यही पर तैनात है। उसने अपना सरकारी आवास कृषि अधिकारी ऋषिकांत यादव को किराये पर देखा है। कृषि अधिकारी हरदोई जनपद में तैनात है। भूप सिंह ने स्वयं फार्मासिस्ट का कमरा ले रखा है, जबकि केंद्र के स्टाफ को आवास नही मिल पा रहे है। एलएमओ डॉ. सीमा वर्मा ने बाहर बाजार में कमरा ले रखा है, जिससे उन्हें केंद्र पर आने जाने पर बहुत समस्या होती है।
Comments