जानसठ। ब्लॉक के सामने तालाब मैं नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हुए शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को भी हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करने पर पद से हटाने की मांग की है।
कस्बे
में ब्लॉक के सामने विवादित तालाब की शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता
धर्मेंद्र मोहन गुप्ता पुत्र हरीश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला मंगल कस्बा
जानसठ हाल निवासी मेरठ ने नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य को रोकने की
मांग की है जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि तालाब विवादित है जिसका मुकदमा
हाईकोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन है और हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा विवादित
तालाब पर स्टे किया हुआ है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से माननीय उच्च
न्यायालय के आदेश की अवमानना करने के कारण नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी
अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए विवादित तालाब में किसी प्रकार
का कार्य करने से रोकने की मांग की है। इस संबंध में जब शिकायतकर्ता ने
विवादित तालाब में कराए जा रहे कार्य को रुकवाने के लिए उप जिलाधिकारी
जानसठ से भी गुहार लगाई है उप जिलाधिकारी जैनद्र कुमार का कहना है कि
प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की
जांच की जा रही है।