शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। आला अफसरों के निर्देश पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत 7 से 21 सितंबर तक सुकन्या समृद्धि पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि पखवाडे के दौरान 1 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की पात्र कन्याओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जायेंगे। विगत कई टास्क में अव्वल आने के बाद बिजनौर मण्ड़ल एक बार फिर से अव्वल आने की होड़ में लग गया है।
डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बिजनौर मण्ड़ल के अफसरों व कर्मचारियों की टीम ने पहले भी हर मौके पर अपनी क्षमता को साबित किया है और अब फिर से अपनी काबलियत प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आला अफसरों के निर्देश पर आयोजित होने वाले सुकन्या समृद्धि पखवाडे के दौरान बिजनौर मण्ड़ल की टीम लक्ष्य से अधिक खाते खोलकर प्रदेश में अपना नाम रोशन करेगी। उन्होंने अपने अधिनस्थों से अपील की है कि एक बार फिर से सभी को इम्तिहान की घड़ी से सभी को गुजरना है और सभी को अपनी-अपनी क्षमता को भरपूर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपना नाम रोशन करना है। उन्होंने सभी से अपील की है कि सुकन्या समृद्धि पखवाडे को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। श्री शर्मा ने बताया कि खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 250 तथा पात्र कन्या का जन्म प्रमाणपत्र जो नगरपालिका ब्लाक सचिव, अस्पताल, ग्राम प्रधान, स्कूल द्वारा जारी होना चाहिए। इसके साथ ही अभिभावक माता या पिता का पहचान पत्र, पते का प्रमाण की आवश्यकता होगी। यदि अविभावक का डाकघर में पहले से बचत खाता है तो केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता नही होगी, केवल बचत खाते की ब्प्थ् प्श्कसे नजदीकी डाकघर में खाता खोला जा सकता है।
डाक अधीक्षक ने बताया कि खाते मे एक वर्ष में अधिकतम 150000 की राशि 50 रु के गुणांक में जमा की जा सकती है। खाते मे राशि 14 वर्ष तक जमा की जायेगी। कन्या की आयु 18 वर्ष की होने पर 50ः राशि बच्ची की पढाई के खर्च के लिए निकाली जा सकती है। खाता खुलने के 21 वर्ष बाद या बच्ची की शादी के समय पूर्ण राशि का भुगतान प्राप्त किया जा सकेगा। खाते मे राशि किसी भी डाकघर में जमा की जा सकती है। परिपक्वता राशि का भुगतान किसी भी डाकघर से प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सुकन्या समृ(ि खाते पर 7.6 चक्रवृद्धि ब्याज देय है।
Tags
UP