कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार कराने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया




शि.वा.ब्यूरो, कानपुर नगर। आल इण्डिया पैयाम में इंसानियत फोरम के द्वारा भारतीय दलित पैंथर कार्यालय के प्रांगण में समाज कल्याण सेवा समिति के अन्तर्गत कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार कराने वाले कोरोना योद्धा अज्जू, संदीप, रिंकू, मस्तराम, सुमित, अरविन्द, मुकेश, सुशील जिनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम के मौलाना हनीफ खां ने समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव और भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय अध्यक्ष धनीराम बौद्ध ने बताया कि हमारी संस्था इंसानियत ना शर्मसार हो, इसके लिए लावारिस लाशों का वारिस बनकर 2008 से अबतक 9000 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया है। कोरोना काल में कोविड-19 से संक्रमित 400शवों का अंतिम संस्कार इन्हीं कोरोना योद्धाओं के माध्यम से कराया गया है। मौलाना अनीस ने बताया कि 1974 से पयाम में इंसानियत मुल्क के मोहब्बत के पैगाम को आगे करने के लिए कोशिश कर रही है और मुल्क की तरक्की में अपना योगदान पेश कर रही है। फोरम के कन्वीनर मौलाना साद खाँ नदवी ने बताया कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि हम इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर मेहनत करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं।

इस मौके पर मौलाना अनीस खाँ, मौलाना साद खाँ, मौलाना इनामुल्लाह सैय्यद, आसिफ अली, फैज, खालिद आसिफ, जमील, मोहम्मद अलफमा, जीतू पैंथर, रामप्रसाद रसिक,  विजय सागर, राहुल, गौतम, सुरेंद्र, रविंद्र, नंदू,  बृजेश गौतम, इम्तियाज, राहुल, कैथल, प्रदीप पैंथर आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

 




Post a Comment

Previous Post Next Post