आशुतोष, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
कार्यक्रम में देश के विविध प्रांतों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हिमाचल, उड़ीसा और अन्य कई राज्यों से करीब सौ साहित्यकारों ने भाग लिया। बिहार इकाई के अलंकरण प्रमुख आशुतोष कुमार ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान की बिहार इकाई का उद्घाटन समारोह 27 सितंबर 2020 रविवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक भव्य आनलाइन काव्योत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बिहार इकाई के विभिन्न पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह द्वारा मनोनयन पत्र दिए गए, जिसमें स्नेहलता द्विवेदी आर्या को बिहार इकाई का अध्यक्ष, ज्योति सिन्हा को उपाध्यक्ष, आशुतोष कुमार को अलंकरण प्रमुख, निक्की शर्मा रश्मि को प्रचार सचिव जबकि विपीन कुमार चौधरी को सचिव बनाया गया है। साहित्य संगम संस्थान की निर्देशक व जन शिक्षण अभियान भारत सरकार सिरसा हरियाणा की पूर्व निर्देशक ऊषा सेठी दीदी ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान की बिहार इकाई का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक रहा।
कार्यक्रम अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश लाल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्ण श्रीवास्तव, संस्थान के संस्थापक डॉ. राकेश सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र, उपाध्यक्ष कुमार रोहित रोज़, मीडिया प्रभारी मिथलेश सिंह मिलिंद, इन्दु शर्मा शचि। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन रोहित कुमार रोज़, मिथलेश सिंह मिलिंद, विनोद वर्मा दुर्गेश, अर्चना पाण्डेय, वंदना नामदेव, अर्चना वर्मा, सोनी गौतम, प्रेमलता चौधरी, शायर देव मेहरानियां द्वारा बखूबी अंजाम दिया गया।
इस अवसर पर संस्थान की बिहार इकाई उद्घाटन समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग सौ जेष्ठ-श्रेष्ठ कवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक काव्यपाठ से समारोह को ऐतिहासिक व यादगार बना दिया और संस्थान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संस्थान को ढेरों बधाइयाँ भी दी। कार्यक्रम की सफलता पर कार्यक्रम संयोजक कुमार रोहित रोज़ ने कार्यक्रम में शामिल सभी कवियों को हार्दिक धन्यवाद करते हुए सभी शायरों व कवियों को काव्योन्नायक की उपाधि से नवाजा। कार्यक्रम में डॉ वाचस्पति कुलवंत के गीत की समीक्षा पुस्तक सम्यक् इक्षणम् का भी विमोचन, मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अशोक चौधरी व समीक्षक आद श्रीनिवास शुक्ल सरस और डॉ राकेश सक्सेना के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य केंद्र रहे, डॉ वाचस्पति कुलवंत का लाइव उद्बोधन बहुत ही बेहतरीन व ऊर्जापूर्ण रहा।
पटना, बिहार