शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा (राजस्थान)। डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट बताती हैं कि नारी अंतर्मन की 7 पेंटिंग में से मेरी पहली पेंटिंग में मैंने नारी का पहला रूप एक यंग गर्ल बनाई थी, जो बहुत कन्फ्यूजन और उधेरबुन में जी रही है। मैंने इसमें एक आँख किसी भी पेंटिंग में नहीं दिखाई है, जो इस बात का प्रतीक है कि इसके अंतर्मन में क्या चल रहा है। उसके हाथ में एक फूल है, जो इस बात का प्रतीक है कि वह अपने भविष्य को लेकर कुछ सोच रही है। यह पेंटिंग वर्ष 2008 में बनाई थी। इस पेंटिंग को प्रदर्शनी में भी स्थान मिला था।
Tags
miscellaneous