श्री रामजानकी मंदिर प्रबंध समिति ने रामभक्त कार सेवकों का सम्मान किया


मनीष साहू, बबीना। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री राम राजा मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन का दिन समस्त भारत वासियों के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण दिन था। इस दिन को देखने के लिये पूरे 5 दशक इंतज़ार करना पड़ा। सन 1990 में बबीना से कई गणमान्य रामभक्त कार सेवकों को जेल भी हुई थी उन्हें उरई जेल में 21 दिन निरुद्ध किया गया था। इन सभी कार सेवकों का श्री रामजानकी मंदिर प्रबंध समिति बबीना द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि पंडित राजेन्द्र शास्त्री व पंडित गोपाल कृष्ण पाठक, विशिष्ट अतिथि जगत राजपूत जिला महामंत्री एवं अध्यक्षता हनी साहू जिला मंत्री बीजेपी के द्वारा की गई। सर्वप्रथम पंडित राजेन्द्र शास्त्री द्वारा भगवान के स्वरूप पर तिलक लगाया।  उसके बाद सभी कार सेवकों को उनके किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जिसमे बबीना के वरिष्ठ समाज सेवी रहे स्वo मेवालाल भार्गव के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद भार्गब, स्वo राजेन्द्र सोनी पूर्व मंडल महामंत्री बीजेपी के पुत्र अमन सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन लाल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रामजीलाल गुप्ता, वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता लखनलाल साहू बाटा वाले, वरिष्ठ समाज सेवी सुरेश पुरोहित, पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष बीजेपी ब्रजमोहन अग्रवाल, व्यापारी व समाजसेवी जय कुमार गुप्ता* का साहू समाज के कार्यकारणी व समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा माला पहनाई, उसके बाद राजेन्द्र शास्त्री द्वारा सभी राम भक्त कार सेवकों को शॉल उड़ाया व पंडित गोपाल पाठक ने सभी कारसेवकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया । आखिर में सभी कार सेवकों को साहू समाज समिति, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण एवं बबीना के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित करने का काम किया।


सम्मान समारोह के उपरांत सभी उपस्थित लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरती की, उसके बाद सभी ने इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और प्रसाद ग्रहण किया। श्री राम जानकी मंदिर बबीना में सुंदरकांड का आयोजन किया गया साथ ही मंदिर को फूलों व गुबारों से सजाया गया था।

इस कार्यक्रम में साहू समाज से संरक्षक कंछेदी लाल साहू, संरक्षक रामसेवक साहू, बल्लू साहू चक्की वाले, जिला मंत्री बीजेपी हनी साहू, शत्रुघ्न साहू, सीयाराम साहू, रामप्रकाश साहू टेलर मास्टर, व्यापारी अयोध्या साहू, अध्यापक ब्रजेन्द्र साहू, ऑडिटर मनीष साहू पत्रकार, डॉ विजय साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, प्रेम नारायण साहू लोहा वाले, व्यापारी बबलू साहू, संजय साहू होटल, राजकुमार साहू इंफोपार्क, अध्यापक भारत साहू, सुनील साहू, युवा नेता अमन साहू, लाला साहू,  रमेश साहू साव, संजय साहू, विश्व हिंदू महासंघ के जिला महामंत्री दीपक त्रिपाठी, आरएसएस से वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश सोनी, दीपक दुबे, किंकर भार्गव, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जगत राजपूत, जिला कार्यसमिति सदस्य रितेंद्र टण्डन, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मनोज श्रीवास, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,  पूर्व महामंत्री अभय जैन, जिला मंत्री अल्पसंख्यक लवली सरदार, उपाध्यक्ष छावनी परिषद ईश्वर सिंह, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संरक्षक महेश सोनी, संरक्षक संजय किरार, संरक्षक संतोष गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी रघुवीर अग्रवाल, अध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष नवीन साहू, उपाध्यक्ष राकेश साहू, राकेश अग्रवाल, हंसराज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, योगेश उर्फ गुड्डू अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी चंदन कुशवाहा, सोमेश अग्रवाल, सतीश सेन, सचिन सोनी, विक्की मिश्रा, अमित गुप्ता, आलोक गुप्ता, अविनाश साहू, सुरेंद्र जैन, शिवम सोनी सहित बबीना के प्रबुद्ध जन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post