अनिल पटेल व प्रभाकर सिंह, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने संगठन का विस्तार करते हुए आज बाबू रामाधीन सिंह इंटर कालेज लखनऊ में आयोजित महासभा के प्रदेश प्रतिनिधि सभा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार की उपस्थिति में 8 मण्डल अध्यक्षों व 45 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर प्रदेश में सामाजिक संगठन का मजबूत ढाँचा खड़ाकर जनसंख्या के अनुपात में नए सिरे से आरक्षण हेतु संघर्ष का बिगुल बजा दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ तथा उपेक्षित वर्ग प्रकोष्ठ के संगठन को खड़ाकर जनपदीय रैलियां शुरू की जायेंगी।
कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर सामूहिक स्वाभिमान गान हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मानसिंह पटेल ने करते हुए महासभा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सर्वेश कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित 24 प्रदेशों में महासभा की इकाइयाँ कार्य कर रही हैं,शीघ्र ही अन्य प्रदेशों में भी महासभा की इकाइयाँ गठित कर मुख्य धारा में जोड़ लिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पट्टी रामसिंह पटेल, महासभा के संरक्षक चौ.नरसिंह पटेल अज्ञानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं आर.बी. सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सदानंद पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविन्द पटेल, बाबू रामाधीन सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक सूरज वर्मा, नीता सचान प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजराज पटेल, पवन पटेल, परमेश्वर दयाल कनौजिया, रामदास पटेल, नवनीत कुमार पटेल, दिलीप चौधरी, राम सिंह पटेल, जैस वर्मा, प्रदेश महासचिव अजय सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुनील पटेल, अवधेश वर्मा महासचिव, अनिल कटियार प्रदेश अध्यक्ष उपेक्षित वर्ग प्रकोष्ठ, हरिशंकर पटेल सचिव विधि प्रकोष्ठ सहित बड़ी संख्या में मण्डल-जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डल अध्यक्षों के नाम
मण्डल अध्यक्ष फैजाबाद कुलदीप वर्मा, झांसी-आनन्द सिंह, वाराणसी-शमशेर पटेल, आजमगढ़-जितेंद्र मोहन वर्मा, प्रयागराज उदयभान सिंह पटेल, मिर्जापुर-प्रवीण सिंह, बस्ती-रामकमल पटेल, लखनऊ सन्तोष कुमार सिंह। जिलाध्यक्षों के नाम
फैजाबाद-विजय वर्मा, अम्बेडकरनगर-सुभाष वर्मा, बाराबंकी-अभिषेक पटेल, अमेठी-सुरेश बहादुर पटेल, सुल्तानपुर-जितेन्द्र वर्मा, प्रयागराज-राजबहादुर सिंह पटेल, प्रतापगढ़-संजय पटेल, फतेहपुर-मोहर सिंह पटेल, कौशाम्बी-जयप्रकाश सिंह, झांसी-भूपेन्द्र सिंह निरंजन, ललितपुर-बृंदावन पटेल, जालौन-रविन्द्र प्रताप सिंह, चित्रकूट-शारदा सिंह पटेल, वाराणसी-दया शंकर पटेल, जौनपुर-दीपक पटेल, चंदौली-घनश्याम पटेल, गाजीपुर-सच्चिदानंद पटेल, गोंडा-राजकरन पटेल, बहराइच-ओमप्रकाश वर्मा, बलरामपुर-अजय वर्मा, सिद्धार्थनगर-वीरेन्द्र चौधरी, संतकबीरनगर-महेंद्र कुमार चौधरी, बस्ती-रमेश चन्द्र चौधरी, बांदा-दिनेश कुमार सिंह, हमीरपुर-योगेन्द्र पटेल, महोबा-वीर सिंह पटेल, मिर्जापुर-हरिओम सिंह, फर्रूखाबाद-अतुल सिंह गंगवार, कानपुर ग्रामीण-अमित पटेल, इटावा-शैलेन्द्र वर्मा, गाजियाबाद-आकाश कटियार, देवरिया-अमित पटेल, मऊ-रमेश चन्द्र सिंह पटेल, कुशीनगर-जितेन्द्र पटेल, गोरखपुर-अशोक चौधरी, उन्नाव-नीरज कुमार पटेल, लखनऊ-दीपक पटेल, हरदोई-अभिनव कनौजिया, आजमगढ़-मृत्युंजय सिंह, रायबरेली-विनोद पटेल, बलिया-राजकुमार पटेल, भदोही-वीरेंद्र वीर सिंह, कानपुर नगर-अवधेश कटियार, कानपुर देहात-नरेंद्र कटियार, महाराजगंज- संजीव पटेल।
संगठन मंत्री
मीडिया प्रमुख उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश
Tags
UP