पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओ


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सोलर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लक्ष्य जिनकी स्थापना वर्ष 2020-21 में पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत लघु/सीमान्त कृषको के लिये 3एचपी/एसी/डीसी सोलर पम्प की स्थापना की जा रही है। जो कृषक अपनी फसलो की सिंचाई टयूबवैल से नही कर सकते है, अर्थात जिनके पास विद्युत टयूबवैल नही है। वह कृषि विभाग की वेवसाइट www.upagriculture.com   पर पंजीकरण कराकर सोलर पम्प की ऑनलाइन माॅग करते हुए 3एचपी/एसी/डीसी सोलर पम्प पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते है। किसान भाई के पास 3एचपी/एसी/डीसी हेतु 6 इंच का बोरिंग  होना आवश्यक है। 200 फिट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 3एचपी सोलर पम्प उपयुक्त होगें।  
          जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) तहसील स्तर पर, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, जानसठ व बुढाना एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post