शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन महोत्सव के दृष्टिगत वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप सत्र 2020- 21 में महाविद्यालय को कुल 500 पौधों का वृक्षारोपण करना है। इसी के अनुरूप आज महाविद्यालय परिसर में कुल 30 पौधों का रोपण किया गया महाविद्यालय के पास स्थित सरस्वती लोक कॉलोनी में महाविद्यालय के सौजन्य से 61 पौधों का, इरा कॉलोनी में 25 पौधों का, माधव पुरम सेक्टर 2 स्थित नारायण पार्क में 12 पौधों का  व कई अन्य जगहों पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय के सौजन्य से  वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। सम्पूर्ण अभियान में शासन के द्वारा निर्दिष्ट कुल 17 प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रुप से नीम, कनेर, आमला, अर्जुन, जामुन के वृक्ष शामिल हैं। महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण की शुरुआत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ० राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा पौधा रोपित कर की गई।


अपने वक्तव्य में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी जी ने कहा कि इस पुण्य अभियान में महाविद्यालय सदैव तत्पर रहेगा। वह हर संभव कोशिश करेगा कि रोपित वृक्षों की देखरेख सुनिश्चित हो। इस प्रयोजन में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई, एनएसएस इकाई, रेंजर्स इकाई व बीएड की छात्राओं की भूमिका उत्कृष्ट रही।


इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डा.लता कुमार, डा.अनुजा गर्ग, डा.स्वर्ण लता कदम, डा.उमाशंकर प्रसाद , डा.एसपी राणा, डा.पूनम भंडारी, डा.वैभव शर्मा, डा.पारुल मलिक, डा.अमर ज्योति, डा.कुमकुम  व डा.सुशील कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post