स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर हंगामा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों ने मिल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मोके पर ग्रामीण की भीड़ के साथ ही भारतीय किसान यूनियन भी पहुंची और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।




जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित एक स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत हो जाने पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। मजदूर की मौत की खबर पर उसके परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीण मोके पर पहुंचे, जहां इंसाफ न मिलता देख उन्होंने इस मामले की सूचना भारतीय किसान यूनियन को भी दे दी। सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मोके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजे दिलाये जाने तक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मोके पर पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post