न्यायालय में अस्थाई कैन्टीन-हलवाई ठेका व अस्थाई चाट की दुकान की ठेका नीलामी 1 जुलाई को


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वर्ष 2020-2021 के लिए अस्थाई कैन्टीन-हलवाई ठेका व अस्थाई चाट की दुकान की ठेका नीलामी दीवानी न्यायालय में 1 जुलाई 2020 को समय सायं 3 बजे से न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय हॉल में नियमानुसार की  जायेगी। बोली कर्ता द्वारा कैन्टीन के ठेके के लिए अंकन 50000 कैन्टीन (न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर) के ठेके के लिए अंकन 50000 तथा चाट की दुकान (न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर) के ठेके के लिए अंकन 10000 बोलीदाता को नकद बोली देने से पहले प्रतिभूति धनराशि के रूप में जमा करनी होगी, जिसे वह बोली अस्वीकार होने पर तत्काल वापिस पाने का हकदार होगा तथा बोली स्वीकृत होने की अवस्था में उक्त जमानत राशि स्वीकृति वाली राशि में समायोजित की जायेगी। जिस व्यक्ति की बोली ठेके के सम्बन्ध में स्वीकार की जायेगी, उसे स्वीकृत बोली की 25 प्रतिशत धनराशि तुरन्त जमा करनी होगी। बोली बोलने के इच्छुक व्यक्ति द्वारा अपने स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, फोटो पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति कार्यालय में जमा करनी होगी। शेष नीलामी की शर्ते कार्यालय नजारत अनुभाग, दीवानी न्यायालय, मुजफ्फरनगर में किसी भी कार्य दिवस में समय 10 बजे से सायं 5 बजे तक देखी जा सकती है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post