सीएमएस की शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की शिक्षिका एवं इन्वायर्नमेन्ट कोआर्डिनेटर  शालिनी श्रीवास्तव को ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। शालिनी को यह पुरस्कार सेन्टर फाॅर इन्वार्यनमेन्ट  (सीईई) के तत्वावधान में प्रदान किया गया। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि शालिनी श्रीवास्तव को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये जाने पर सीएमएस परिवार अत्यन्त गौरवान्वित है। पर्यावरण मित्र पुरस्कार छात्रों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदान किया जाता है। बता दें कि शालिनी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने में सतत प्रयासरत हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post