अमजद रजा, ककरौली। नवागन्तुक क्षेत्राधिकारी भोपा राजेश कुमार द्विवेदी ने थाना ककरौली में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों के संग आपसी परिचय बैठक में अपराध रोकने व क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था मज़बूत करने पर चर्चा की।
नवागन्तुक क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पीड़ित को सन्तुष्ट करना प्राथमिकता होगी और आपराधिक गतिविधियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कोविड-19 महामहारी को दृष्टिगत सावधानी अपनाते हुए अन्यों को भी सावधानी के लिए प्रेरित करें तथा आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा दी गयी गाइड लाइन का पालन करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक हरपाल सिंह, आनंद पोसवाल, वीर नारायण सिंह, शीतल शर्मा, भगत सिंह, आनंद कुमार, मुकेश गौतम, रामप्रकाश शर्मा,कॉ. ललित, रविन्द्र, सदीम, दिनेश, प्रवीण नागर, कपिल देव, अली मलिक, प्रधान प्रकाशवीर ककरौली, उदयवीर सिंह, समाजसेवी नवाब अली, प्रधान वसीम, प्रधान खाईखेड़ा गुलशेर, प्रधान प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह ककरौली, नरेंद्र सिंह, सुषेन कुमार, सुलेमान प्रधान खुजेड़ा, सनोज प्रजापति, जावेद तेवड़ा, फ़ख्रुज़्ज़ामाँ खेड़ीफ़िरोज़ाबाद, मौ,साहिम, देवेन्द्र सिंह, मौ.कामिल ककरौली आदि उपस्थित रहे।