दो बच्चों सहित युवती ने नहर में कूदकर दे दी जान बचाने के लिए कुदे युवक की भी हुई डूबने से मौत


अमजद रजा, ककरौली। भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नगला बुजुर्ग (नया गाव) की नहर झाल में युवती ने अपनी दो बच्चियों सहित नहर में छलांग लगा दी। उनको बचाने के लिए नहर में कूदे युवक की भी डूबने से मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार शाहिद (18 वर्ष) निवासी ग्राम तेवड़ा अपनी मामी जेनब (22 वर्ष) वह उसकी दो बच्चियां इसरा (2 वर्ष) व मिस्बाह (3 वर्ष) को सरवट मुजफ्फरनगर से अपने घर तेवड़ा बाइक से लेकर आ रहा था। ग्राम नया गांव नहर झाल पर आते ही युवती ने दोनों बच्चों सहित बाइक से नहर में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए युवक ने भी नहर में छलांग लगा दी, मगर सभी की डूबने से मृत्यु हो गई। खबर मिलते ही सभी के परिजन मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिजन नहर में महिला के कूदने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे। महिला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी, जिसका निकाह चार वर्ष  पूर्व सरवट निवासी इकरार के साथ हुआ था।




सूचना मिलते ही सीओ भोपा राम मोहन शर्मा व थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मय पुलिस टीम व एनडीआरएफ टीम 41बटालियन गाजियाबाद के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शवो को गोताखोरों द्वारा ढूंढ़ ने का प्रयास किया। सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया डूबने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। जांच जारी है खबर लिखे जाने तक एक बच्ची का शव ग्राम ढांसरी कमेड़ा पुल नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा शुरू कर दिया है। थाना भोपा क्षेत्र में गंग नहर कई जिंदगियां लील गई है। पूर्व में भी कई युवक-युवतियों ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी थी।


 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post