शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में केन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में एक स्थान/परिसर में व्यक्तिगत/सामूहिक रूप से 100 कु0 या उससे अधिक गेहॅू सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से बेचने के इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद में स्थापित गेहॅू नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि सभी किसान भाईयों से अपील है कि सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू बेचकर अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करें। सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहॅू विक्रय हेतु इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी के अलावा निम्नलिखित दूरभाष नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 9761549004, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9450581770, जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0 के मोबाईल नम्बर 8171644444 एवं जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 के मोबाईल नम्बर 8765984972 पर सम्पर्क कर सकते हैं
Tags
Muzaffarnagar