विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया वृक्षारोपण का सन्देश


राज शर्मा (आनी, हिमाचल प्रदेश)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर आज सिद्ध बाबा युवक मंडल महोग हिमाचल प्रदेश जिला मण्डी करसोग द्वारा महोग लोहारला सड़क पर पौधारोपण किया और सार्वजनिक स्थानों को प्लास्टिक मुक्त किया तथा भविष्य में सभी को कूड़ा अलग-अलग स्थानों पर रखने की गुजारिश की। सभी युवाओं ने घटती जैव विविधता को देखते हुए अपनी चिंता भी जाहिर की।


इस अवसर पर सिद्ध बाबा युवक मंडल महोग के प्रधान ईश्वरदास उप प्रधान ओमप्रकाश कोषाध्यक्ष दारा सिंह सहायक सचिव हरीश कुमार सलाहकार राजेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी राजेश कुमार  रॉकी ठाकुर टीसी ठाकुर अन्य सदस्य पितांबर लाल, हरि ओम, अनिल कुमार व जगदीश कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post