शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौथा बड़ा मंगल के उपलक्ष में श्री हनुमान चालीसा का पाठ एमएलसी बुक्कल नवाब द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर महामारी कोरोना से रक्षा हेतु प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि हम मुसलमान भाइयों ने हमेशा हिंदू मुस्लिम तहजीब को हमेशा नारा रहा और हम हिंदू मुस्लिम भाई एकता की मिसाल रहे हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर की स्थापना की थी।
बुक्कल नवाब ने कहा कि गंगा जमुना तहजीब के लिए जाना जाता है नवाबों का शहर हमारा लखनऊ। बुक्कल नवाब द्वारा 2 मिनट के लिए हनुमान चालीसा मौलिक पाक कला कोटि के मुख्य पुजारी नीरज अवस्थी आदि की मौजूदगी में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किया गया। कार्यक्रम में बुर्का महिलाओं ने हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर कोरोना वायरस को भारतवर्ष समाप्त किए जाने की प्रार्थना की। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। मंदिर बंद होने के कारण उन्होंने मंदिर के बाहर 3 फीट की दूरी बनाकर कुर्सियां रखी।
Tags
miscellaneous