शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि देश में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री द्वारा लोक डाउन की घोषणा की गई थी, जिसके चलते समस्त व्यापार वह व्यापारिक संस्थान बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब लोग डाउन पार्ट 5 के चलते कुछ छूट दी गई है, जिसमें खाद्य पदार्थों की दुकानों व अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन मीट व्यापारियों के लिए अभी भी लोग डाउन में बंदी है।
भाकियू अंबावता ने मांग की है कि जिस तरह से सरकार ने इन व्यापारियों के लिए भी व्यापार करने के लिए दुकान खोलने हेतु समय निर्धारित किया है, उसी तरह मीट व्यापारियों के लिए भी दुकान खोलने का समय निर्धारित किया जाना आवश्यक है। मीट व्यापारियों को भी कारोबार करने की परमिशन दी जाए, जिससे कि इन लोगों के बच्चे भूखे ना मर सकें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फेजयाब खान, सुजडू ग्राम अध्यक्ष नाजिम राणा, अनवारूल हक एडवोकेट, शाहरुख एडवोकेट, शहजाद चौधरी आदि मौजूद रहे।