पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनाओं के तहत आवेदन मांगे


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनाए नगरीय-व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकान निर्माण योजना व लाण्ड्री ड्राईक्लीनर्स योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, जिनकी नगर क्षेत्रों से वार्षिक आय 56,460 रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र मे वार्षिक आयं 46,080 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए से, सम्बन्धित वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
विभागीय शर्तो के अनुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति/आय/आधार कार्ड/निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण योजनान्तर्गत आवेदक के पास शहरी क्षेत्र/व्यवसाय स्थल पर दुकान निर्माण हेतु स्वयं की भूमि उपलब्ध हो जिसके स्वामित्व का प्रमाण पत्र एवं सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति/निर्धारित आय/निवास प्रमाण पत्र/आधार कार्ड आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। लाण्ड्री ड्राईक्लीनर्स योजनान्तर्गत आवेदक आवेदन पत्र के साथ सक्ष्म अधिकारी द्वारा प्रदत्त हिन्दू धोबी का ही जाति प्रमाण पत्र/निर्धारित आय/निवास प्रमाण पत्र/आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 
इच्छुक अनुसूचित जाति का व्यक्ति अपना आवेदन पत्र इंगित प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर विकास भवन स्थित जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में दिनाॅंक 20.05.2020 तक जमा करा सकते हैं।  आवेदक अपना आवेदन पत्र उपरोक्त संलग्न प्रमाण पत्रों सहित सम्बन्धित विकास खण्ड में कार्यरत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को अथवा सीधे कार्यालय में जमा करेंगे। 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post