शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्यमन्त्री के कुशल निर्देश पर आयुष विभाग एव राज्य आयुष सोसाईटी उत्तर प्रदेश द्वारा आयुष कवच के नाम से एक एप चालू किया गया है, जिसके अन्तगर्त आप सभी कोविड 19 महामारी से सम्बन्धित आयुष विधा की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इस ऐप से अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतू आयुष मन्त्रालय द्वारा जारी उपायो एवं योग आदि एवं अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विशेषज्ञो से उनकी अन्य रोगो की चिकित्सा हेतू भी राय प्राप्त कर सकते है एवं एक क्लिक पर कन्ट्रोल रूम से हो सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एण्ड्रायड फोन में प्ले स्टोर पर जाकर आयुष कवच एप डाउनलोड करना होगा एवं अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर करते हुए उक्त की सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
Tags
Muzaffarnagar