अमजद रजा, ककरौली। थानाक्षेत्र के ग्राम बेहड़ा सादात में स्वामी कल्याण देव पॉलिटैक्निक इंस्टिट्यूट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का आज नोडल मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह मीना, क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा गांव के मेन चैराहे पर पहुंचकर लोक डाउन के शुरुआत से और लाॅकडाउन पार्ट 3 के समाप्त होने तक लगातार गरीब मजदूरों एवं गरीब ग्राम वासियों के लिए थाना पुलिस की देखरेख में खाने की व्यवस्था का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी कुलदीप सिंह मीना ने ग्रामवासियों को साफ-सफाई एवं खाने-पीने में शुद्धता को अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने सभी को सरकार की ओर से यथासम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खाना बनाने वाले ट्टषिपाल, भगत जी, रोहित, परमित, शुभम, सुमित, धर्मवीर आदि कारीगरों के सेवा भाव को देखते हुए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
Tags
Muzaffarnagar