शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। चिकित्साधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के समय प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न कर पाने तथा स्थानीय स्तर से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रड के मख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रशासनिक आधार पर तात्कालिक प्रभाव से अन्यत्र स्थानान्तरित करते हए उनके प्रतिस्थानी चिकित्साधिकारियों को जनहित में एतदद्वारा तैनात किया है। विभागीय प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने स्थानान्तरित किये गये चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वतः कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायें।
जारी ट्रांसफर सूची के अनुसार मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शेर सिंह को प्रधानाचार्य आरएफपीटीसी मुरादाबाद, प्रधानाचार्य आरएफपीटीसी मुरादाबाद डा0 संजीव यादव को मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा, मुख्य चिकित्साधिकारी बुलन्दशहर डा० केएन तिवारी को वरिष्ठ परामर्शदाता ट्रामा सेन्टर जिला चिकित्सालय मुरादाबाद, वरिष्ठ परामर्शदाता ट्रामा सेन्टर जिला चिकित्सालय मुरादाबाद डा0 भवतोष शंखधर को मुख्य चिकित्साधिकारी बुलन्दशहर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मेडिकल कालेज आगरा डा० एसपी जैन को जिलाधिकारी आगरा के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ परामर्शदाता, ट्रामा सेन्टर जिला चिकित्सालय मुरादाबाद डा0 बीबी पुष्कर को एसएन मेडिकल कालेज आगरा का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है।