आगे निकलने की होड़ में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां आपस में उलझकर पलटी


अमजद रजा, ककरौली। कोविड़ 19 के कारण देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण सूनी पड़ी सड़केें भी लोगों की नासमझी के कारण दुघर्टनाओं का दंश झेल रही हैं। ऐसा ही एक मामला ककरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत किसान इंटर कॉलेज और खाईखेडा के बीच में ट्रैक्टरों के आपस में उलझकर पटलने व किसानों के घायल होने के रूप में सामने आया। 




हुआ यूं कि खाली सड़क देख अपनी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर जा रहे ककरौली थानाक्षेत्र के किसानों के बीच अपनी ट्रैक्टर-ट्राली एक-दूसरे से आगे निकालने की होड़ लग गयी। इसी रेस के बीच तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियां आपस में उलझकर पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चला रहे किसानों को हल्की चोट आयी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post