मदर्स डे की सार्थकता


दिलीप भाटिया, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

10 मई 2020 का दिन इस वर्ष सभी मदर्स को समर्पित रहेगा। कार्ड फूल बुके उपहार द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इन सब के साथ एक सन्कल्प लेकर इस दिन को सार्थक कर सकते हैं। ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो हमें अपनी माँ से छिपाना पड़े। उन्हें समय देकर कुछ उनकी सुनेगे एवं अपना मन भी उनके समक्ष खोल कर उनसे कुछ सीख लेकर अपना जीवन सरल बनाने का प्रयास करेंगे। उनकी आवश्यकता एवं दवाई इत्यादि की जरूरत पूरी करेंगे। अपनी गलतियों के लिए उनसे क्षमा मांगेंगे। एक अच्छी सन्तान बनने का भरोसा एवं विश्वास उन्हें दिलाएंगे। मम्मी को खुशी मिलेगी एवं ईश्वर तो स्वतः ही प्रसन्न हो जाएंगे।         


238, बालाजी नगर (रावतभाटा) राजस्थान 


Post a Comment

Previous Post Next Post