श्रीराम काॅलेज में इमरजिंग टैक्नोलाॅजी ट्रेंड इन डिजिटल इंडिया विषय पर वेबिनार आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के कम्प्यूटर संकाय में आज ‘इमरजिंग टैक्नोलाॅजी ट्रेंड इन डिजिटल इंडिया’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में नितिन पंडित संस्थापक टयूटोरियल्स लिंक डाॅट काॅम व शुभम कुमार, संस्थापक कोड डवलपमेंट सैन्टर, नोएडा विशिष्ठ अतिथि व मुख्य वक्ता रहें। 
जूम ऐप्लीकेशन द्वारा संचालित वेबिनार को दो सत्रो में विभाजित किया गया। प्रवक्ता श्रीला पारिक ने सभी मुख्य वक्ता व प्रतिभागियो का स्वागत किया। कम्प्यूटर संकाय के डीन निशांत राठी ने मुख्य अतिथियों का सभी से परिचय कराया। प्रथम सत्र प्रातः 11ः40 बजे आरम्भ हुआ। इस सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 100 शिक्षकगणो व विद्यार्थियों ने आॅनलाईन प्रतिभाग किया। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता नितिन पंडित ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि आने वाले समय में वेबटेक्नोलाॅजी पर आधारित एप्लीकेशन तैयार करने में पेशेवरो की अधिक आवश्यकता होगी क्योकि कोविड-19 के बाद सभी संस्थान विंडो एप्लीकेशन्स के बजाय वेब एप्लीकेशन्स का प्रयोग करने के लिये आगे आयेंगे जिससे वर्क एट होम जैसी सुविधायें कर्मचारियों को देकर इंटरनेट के माध्यम से कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके। 
उन्होने बताया कि आने वाले समय में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित साॅफ्टवेयर बनाने वाले पेशेवरो की आवश्यकता होगी क्योकि इस तकनीक का जीव विज्ञान, चिकित्सा, रिसर्च व बैंकिंग जैसे क्षेत्रो में उपयोग बढेगा। सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स में भी अवसर उपलब्ध होगें जिससे औद्योगिक स्वचलन को आसान बनाया जा सके । इसके अलावा उभरते हुये क्षेत्रो में ब्लाॅक चैन, कोग्नेटिव क्लाउड कम्प्यूंटिंग व डैवोप्स आधारित साॅफ्टवेयर अनुप्रयोग विकसित करने के लिये पेशेवरो की आवश्यकता होगी। इसलिये प्रतिभागियों को इन क्षेत्रों में अवसर तलाशने चाहिये। 
दूसरा सत्र प्रातः 11ः50 बजे से शुरू हुआ जिसमें शुभम कुमार ने प्रतिभागियो को सम्बोधित किया और बताया कि प्रतिभागियो को ओगमेंट रियलिटी व हयूमन ओगमेंटेशन जैसे क्षेत्रों में अवसर प्राप्त होगें। उन्होने बताया कि नये क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूटिड क्लाउड कम्प्यूटिंग, ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी व डेटा साइंस में असिमित अवसर प्रतिभागियों को मिल सकते है। उन्होने उदाहरण देकर डेटा सांइस की उपयोगिता को भी बताया। 
दोनो सत्रों के अन्त में मुख्य वक्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रश्नो का उत्तर दिया और बताया कि अधिक जानकारी के लिये कोई भी प्रतिभागी किसी भी समय उनसे सम्पर्क कर सकता है।  
   कार्यक्रम का संचालन संकाय के प्रवक्ता अमित त्यागी द्वारा जूम पर किया गया तथा उन्होने सुगम तरीके से प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने व अपनी बात रखने के लिये अवसर दिये। काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने भी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। अन्त में प्रवक्ता नीतू सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस वेबिनार के आयोजन में मुख्य रूप से निशान्त राठी, डीन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं नीतू सिंह, संजय कान्त, अमित त्यागी, नीतिन त्यागी, प्रवीण कुमार, श्रीकांत सिंह, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, हिमाशु होरा, सिंद्धांत गर्ग, योगेन्द्र कुमार, श्रीला पारिक, विनित कुमार, अनुज कुमार, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर व दिनेश यादव आदि का योगदान रहा।