अमजद रजा, ककरौली। बार-बार बिगड़े मौसम के तेवर ने रविवार को भी तांड़व मचाया तेज़ हवा व बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वृक्ष उखड़ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गये व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी ।
ककरौली, मोरना, भोपा क्षेत्र में रविवार दोपहर घने बादलों ने दिन को रात में तब्दील कर दिया। गहरे अंधेरे के बीच हुई बारिश व तेज़ धमाके के साथ आकाशीय बिजली की चमक से महिलाएं व बच्चे डर गये। तेज़ आँधी ने आम सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सड़क किनारे खड़े पेड़ टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गये, जिससे हाई टेंशन व लो टेंशन लाइन टूट गयी। भोकरहेड़ी में सात घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। ककरौली, मोरना, भोपा में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ककरौली क्षेत्र में पेड़ टूट जाने से मोरना-जानसठ मार्ग अवरुद्ध हो गया।
Tags
Muzaffarnagar