थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए वितरित कराया राशन


अजमद रजा, ककरौली। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए वितरित किये जा रहे राशन व्यवस्था का थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने अपनी टीम सहित निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बनाये रखने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि सभी को राशन उपलब्ध कराया जायेगा। पुलिस व वालंटियर द्वारा राशन लेने आये व्यक्तियों के खडे होने के लिए एक उचित दूरी पर चूने व पेन्ट से स्थान बनाए गये है।



निरीक्षण के दौरान ’सभी व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंस बना कर खडे होने की अपील की गयी साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा हाथों को साबुनध्सेनिटाईजर से साफ करने के लिए प्रेरित किया गया’।
बता दें कि देश में लागू लॉकडाउन का पालन कराने के लिए  ककरौली थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। सभी से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। बिना आवश्यक कार्य के बाहर बैठने या घुमने वाले व्यक्तियों को सख्त हिदायत भी दी जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post