अमजद रजा, ककरौली। थाना पुलिस ने लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस के साथ ही र्दुव्यवहार करने पर 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनका धारा 188 में चालान किया है।
थाना पुलिस ने पांच लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब उन्होंने पुलिस के समझाने के बावजूद लाॅकडाउन को मानने से इंकार कर दिया और पुलिस टीम के साथ ही उलझ पडे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव दौलतपुर निवासी शाहनवाज व गुलसनव्वर, गां टंढेडा निवासी धीरज व मेहताब सहित गांव ढांसरी निवासी साकिर पुत्र यासीन को गिरफ्तार करके धारा 144 में चालान किया है।
Tags
Muzaffarnagar