प्रशासन की ओर से पत्रकारों को सेनेटाइजर व मास्क वितरित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सीडीओ आलोक यादव व एडीएम प्रसासन अमित कुमार व जोनल मजिस्ट्रेट व फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मीडिया कर्मियों को जिला पंचायत सभागार में मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव और अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि मीडियाकर्मी संविधान का  चैथा स्तम्भ है, अगर ये सुरक्षित नही रहेंगे तो व्यवस्था खराब हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सब की सुरक्षा के लिए पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मी दिन-रात फील्ड में रहकर अपना अपना कार्य बड़ी बखूबी निभा रहे है। उन्हांेने कहा कि मीडिया पुलिस व प्रशासन का अभिन्न अंग है, इसिलिए सबसे पहले इनकी सुरक्षा जरूरी है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को मास्क ओर सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post