महामाई विश्व को कोरोना वायरस संकट से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री विद्या त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ काली नदी रोड के प्रागंण में मंा बंग्लामुखी के प्रागंण में शतचंडी महायज्ञ के सम्पूर्ण होने पर पीठाधीश्वर पं. कृष्णदत्त के निर्देशन में उपस्थित यजमानों व पंडितों ने माता से प्रार्थना की कि वे विश्व कल्याण के लिए अपनी कृपा दृष्टि बरसाये ताकि पूरे विश्व समुदाय को इस कोरोना वायरस महामहारी से मुक्ति मिल सके और मानव जाति का कल्याण हो। उपरोक्त जानकारी पं. शिवम शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post