दास ट्रस्ट ने निर्धनों को किया खाद्यान्न वितरण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई मंडी शाखा के भवन में एसएस दास चैरिटेबल मैमो. ट्रस्ट रजि. द्वारा स्व. एसएस दास जी की पुण्यस्मृति में एक खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पावर कारपोरेशन के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता लोकेश चंद्रा व स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नागमणि उपस्थित हुए।


मुख्य ट्रस्टी संदीप दास एडवोकेट ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा झुग्गी झोपडियों में रहने वाले निर्धनों को निःशुल्क राशन सामग्री वितरित की। सर्वप्रथम सामग्री लेने वालों के हाथों केा सैनेटाइज कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सभी को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। संदीप दास एडवोकेट ने बताया कि अप्रैल माह में स्व. एसएस दास की पुण्यस्मृति दिवस होने के कारण आगे भी यथासम्भव गरीब व निर्धन परिवारों की भरपूर मदद की जायेगी। ट्रस्ट के इस खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष सीमेंट वाले, नई मंडी अध्यक्ष मनोज शर्मा एडवोकेट, विष्णु शरण अग्रवाल बैंक, वाले, डा. राकेश अग्रवाल एक्यूप्रेशर वाले, अशोक सिंघल इंडेनन पे्रस वाले, संदीप माहेश्वरी विनय अग्रवाल, अजय गुप्ता, उा. विवेक, डा. अजय, कमल गोयल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post