शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड की गोपनीय फाइल चोरी, मचा हड़कम्प


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। राज्य की राजधानी स्थित शिया व सुन्नी बोर्ड से 5 साल से ज्यादा का लगभग सभी पुराना रिकार्ड गायब हो गया है। यह उस समय हुआ है, जब सीबीआई जांच से पहले आडिट होने की कार्यवाही शुरू हुई थी। मामले की रिपोर्ट हजरतगंज थाने में दर्ज करायी गयी है।



ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। बताया जा रहा है कि उसी से सम्बन्धित 5 साल से ज्यादा पुराने लगभग सभी रिकार्ड को गायब कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो शिया-सुन्नी बोर्ड की आडिट कराने वाली फाइल गायब हुई है। सीबीआई जांच से पहले आडिट होने की कार्यवाही शुरू हुई थी। सीबीआई जांच शुरू होने से पहले ही फाइल गायब होने से हड़कम्प मच गया है। विभाग ने अपनी तरफ से हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post