शिक्षा द्वारा समाज को बदला जा सकता है


मुकेश पाल, उन्नाव। संकरी देवी मंदिर, सफीपुर में आपसी भाईचारे तथा रंगों के पर्व होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन समाजवादी पार्टी के नेता मनोज कुमार पाल द्वारा आज धूमधाम से किया गया। समारोह में विशेष रूप से जिला महासचिव सुरेश पाल, विधान सभा अध्यक्ष संतोष कुमार फौजी, जगदीश पाल, मुकेश पाल, हरीलाल पाल, कृष्णा पाल. मनीष पाल, महेंद्र पाल, अरूण पाल, अभिषेक पाल सहित आसपास के जिले से भारी संख्या में परिजनों ने शामिल होकर ‘शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता’ विषय पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सभी वक्ताओं की सहमति थी कि गुणात्मक शिक्षा के द्वारा ही समाज को बदला जा सकता है। 


शैक्षिक चिन्तक पी.के. सिंह पाल ने मीडिया प्रभारी मुकेश पाल से बातचीत करते हुए बताया कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग से सारे विश्व को बदला जा सकता है। उन्होंने विश्व एकता तथा जय जगत की शिक्षा को इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post