शि.वा.ब्यूरो, बाराबंकी। राष्ट्रीय शिवशक्ति साहित्य कला उन्नयन मंच बाराबंकी के तत्वावधान में दीपावली के पूर्व भगवान धन्वंतरि जन्मोत्सव काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। संस्थापक अध्यक्ष प्रणव भास्कर तिवारी शिववीर रत्न ने बताया कि हरियाणा की युवा कवयित्री सोनिका तंवर ने सोचती हूँ दीया हो जाऊँ अंधेरे घर को रोशन कर आऊँ गाया तो पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
काव्य गोष्ठी में शैलजा करोड़े, श्रद्धांजलि शुक्ला अंजलि, शालिनी मिश्रा तिवारी, डाॅ० नीलिमा मिश्रा उपस्थित रहे। निरंतर साहित्य साधना में रत दस साहित्यकारों को काव्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। कुमार संदीप, कमल किशोर कमल, ओम प्रकाश फुलारा प्रफुल्ल, प्रज्ञा जैमिनी स्वर्णिमा, श्रद्धांजलि शुक्ला अंजलि, शालिनी मिश्रा तिवारी, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि, आरती डोंगरे, नानक चंद कामाँ एवं राकेश राज पार्थ जी सम्मानित होने वाले रचनाकार रहे।