डाॅक्टरेट उपाधि से अलंकृत हुई शैलजा शंकर करोड़े


शि.वा.ब्यूरो, बाराबंकी। राष्ट्रीय शिवशक्ति साहित्य कला उन्नयन मंच बाराबंकी अवध प्रांत उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष प्रणव भास्कर तिवारी शिववीर रत्न जी ने बताया कि मुंबई की शैलजा शंकर करोड़े को शिवशक्ति साहित्य सृजन मंच की अनुशंसा पर वर्तमान अंकुर द्वारा डाॅक्टरेट मानद उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि उन्हें सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, सामाजिक, साहित्यिक एवं कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोधकार्य तथा राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा के आधार पर राष्ट्रीय शिवशक्ति साहित्य कला उन्नयन मंच बाराबंकी अवध प्रांत उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् की अनुशंसा पर वर्तमान अंकुर द्वारा प्रदान की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post