शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। सडकों पर भीड है और जनपदवासी कुछ न कुछ सामान लेने बाजारों में जुटे हुए है। पुलिस भी अपनी डियूटी पूरी सतर्कता के साथ कर रही है। सडकों को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस बल हर समय सतर्क है। पुलिस कार्यालय के पास अपनी डियूटी करते समय ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल गुलशन चौधरी की नजर एक ऐसी महिला पर पडी जो बुजुर्ग थी, डंडे के सहारे चल रही थी और पेर में न चप्पल थी न जूते।
कांस्टेबल गुलशन बुजुर्ग महिला के पास गये और वृद्धा से चप्पल न पहनने का कारण पूछा तो जवाब मिला कि बेटा इतने पैसे नही है कि चप्पल खरीद सके, किसी तरह कुछ पैसे मांगकर अपना पेट भरती हूं। इतना सुनकर कांस्टेबल गुलशन से रहा नहीं गया और वे दौडकर तुरन्त पास की दुकान पर पहुंचे और वहां से चप्पल खरीदी और बुजुर्ग महिला को खुद पहनाई। साथ ही उनके खाने के लिए अपने पास से कुछ पैसे भी दिये। बुजुर्ग महिला ने सिर पर हाथ फेरकर खुश रहने का आशीर्वाद दिया। जिसने भी ये नजारा देखा उसके मुंह से बरबस ही निकला कि पुलिस और पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं।