कुटेसरा के BPM सुदेश कुमार जैन डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि  सभी डाकघरों एक ही परिसर में बचत बैंक, विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाएँ, डाक सेवाएँ तथा अन्य आधारभूत सेवाएँ आदि विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान की जा रही है। डाक विभाग की विभन्न सेवाओं को प्रदान करने में अतुलनीय योगदान हेतु प्रत्येक वर्ष चयनिक कर्मचारियों को डाक सेवा आवर्ड से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2018 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिमण्डल में उत्कृष्ट बिजनेस हेत मुजफ्फरनगर मण्डल के कुटेसरा शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल सुदेश कुमार जैन को लखनऊ में डाक सेवा अवार्ड से डाक विभाग की महानिदेशक मीरा हाण्डा द्वारा सम्मानित किया गया। डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित कुटेसरा के BPM सुदेश कुमार जैन के सम्मान में दिनांक मुजफ्फरनगर मण्डलीय कार्यालय स्तर पर भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


ज्ञात हो कि डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो कि देश के सामाजिक आर्थिक विकास में एक भमिका निभाता है। यह एक ऐसा सगठन है जो न केवल देश के भीतर बल्कि देश की सीमाओं से बाहर भादेशो तक पहुँचने में भी हमारी मदद करता है। भूमंडलीकरण की अवधारणा सबसे पहले दुनिया भर से भेजे जाने वाले पत्रो के माध्यम से ही साकार हुई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post